Rajasthan: नागौर में बस-ट्रेलर की टक्कर, 7 की मौत और 6 घायल

Rajasthan: नागौर में बस-ट्रेलर की टक्कर, 7 की मौत और 6 घायल
X
Rajasthan Accident: राजस्थान के नागौर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Rajasthan Accident: राजस्थान के नागौर (Nagaur) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार, आज रविवार को अमरपूरा के पास निजी बस और ट्रेलर में टक्कर हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए जोधपुर रैफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, नागौर में रविवार सुबह बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर हुई। यह सड़क हादसा नागौर के अमरपुरा गांव के पास हुआ। इस हादसे में 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, बाकी अन्य 5 लोगों ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने की कोशिश की। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना बहुत ही भीषण थी। बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

वहीं, दुर्घटना के बाद मौके पर उपस्थित लोग मदद के लिए जुट गए। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, अभी से साफ नहीं हो पाया है कि ये दुर्घटना किस वजह से हुई है।

यह भी पढ़ें:- School Bus Accident In Rajasthan: हनुमानगढ़ में स्कूल बस पलटी, 24 बच्चे घायल

Tags

Next Story