घातक कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराता देख राजस्थान हुआ सतर्क, स्वास्थ्य विभाग ने की ये तैयारी

घातक कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराता देख राजस्थान हुआ सतर्क, स्वास्थ्य विभाग ने की ये तैयारी
X
राजस्थान में भी इस घातक बीमारी के आने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी स्थिति को चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है। पहली बार मरुधरा के हर अस्पताल की प्रोफाइल बनाई जा रही है। खास बात यह है कि इस प्रोफाइल में अस्पतालों को छोटी से छोटी जानकारियां साझा करनी होगी।

जयपुर। देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई थी। उन भयानक यादों से आज भी डर का माहौल पैदा हो जाता है। इस लहर ने कई तरह की समस्याएं भी खड़ी कर दी थीं। साथ ही मिस मैनेजमेंट के कारण तबाही के हालात डराने वाले साबित हो गए थे। हालांकि इस लहर का प्रकोप तो कम हो गया है, मगर अब कोरोना की तीसरी लहर का खतरा पूरे देश में मंडरा रहा है। राजस्थान में भी इस घातक बीमारी के आने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी स्थिति के लिए चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है। पहली बार मरुधरा के हर अस्पताल की प्रोफाइल बनाई जा रही है।

खास बात यह है कि इस प्रोफाइल में अस्पतालों को छोटी से छोटी जानकारियां साझा करनी होगी। एक ओर जहां मेडिकल कॉलेज (Medical college) से लेकर पीएचसी स्तर (PHC level) पर बेड (bed), ऑक्सीजन (Oxygen), दवाइयों (Medicines) और स्टाफ (Staff) की जानकारी तो देनी ही होगी, वहीं सफाई ठेकेदार (cleaning contractor), इलेक्ट्रीशियन (Electrician), फायर इंचार्ज (Fire Incharge) और यहां तक की प्लंबर (Plumber) की जानकारियां भी प्रोफाइल में समाहित की जाएगी।

यह जानकारी देनी होगी

खास बात यह है कि इस प्लान के तहत हर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल (Medical college hospital), जिला अस्पताल (district hospital), उप जिला अस्पताल (sub district hospital), सीएचसी-पीएचसी प्रोफाइल (CHC-PHC profile) में कुल बेड (total beds), ऑक्सीजन बेड (Oxygen beds), आईसीयू बेड (ICU beds) की पूरी जानकारी देनी होगी।उम्मीद की जा रही है कि सरकार द्वारा की जा रही इस पहल से कोरोना से बिगड़ते हालातों पर काबू पाने में मदद मिल सकेगी।

Tags

Next Story