Rajasthan Result 2023: राजघराने से लेकर मठ के महंत तक... CM पद की कतार में इन दिग्गजों के नाम

Election Results 2023, Rajasthan CM: राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। मतगणना के शुरुआती रुझानों से ही प्रदेश में बीजेपी की आंधी चलती दिखाई दे रही है। बीजेपी की इस आंधी ने कांग्रेस को उड़ा दिया है। अभी तक के सामने आए रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल चुकी है। वहीं, कांग्रेस इस रेस में काफी पीछे छूटती नजर आ रही है। इसके अलावा अन्य भी लगभग 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, अभी वोटों की गिनती जारी है। आंकड़े हर पल बदल रहे हैं। अंत तक कुछ भी साफ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन इस वक्त बीजेपी प्रदेश में रिवाज के मुताबिक सत्ता में वापसी करती दिख रही है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं किया था। सिर्फ पीएम मोदी और कमल के सिंबल पर चुनावी समर में उतरी थी। बढ़ते रुझानों के बाद एक चर्चा होनी शुरू हो गई है कि बीजेपी की ओर से इस बार सीएम की गद्दी कौन संभालेगा। इसको लेकर बीजेपी में दावेदारों की लिस्ट लंबी है। इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं। आइए यहां जानते हैं राजस्थान में भाजपा के सीएम की रेस में कौन-कौन से नेता शामिल हैं।
वसुंधरा राजे
राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में पहला नाम पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का है। यह तो सबको पहले से ही पता है। राजे को सरकार चलाने का पूर्व में भी अनुभव रहा है। प्रदेश के लोकप्रिय नेताओं में उनकी गिनती होती है। राजस्थान में जनता के बीच उनकी अच्छी खासी पैठ भी है। बता दें कि सीएम फेस का चेहरा न होने के बाद भी उन्होंने भाजपा खेमे से सबसे अधिक करीब 60 चुनावी सभाओं को वसुंधरा ने संबोधित किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव से पहले हुए कई सर्वे में प्रदेश की 27 फीसदी जनता ने माना कि इस बार अगर बीजेपी जीतती है तो सीएम वसुंधरा राजे को ही होना चाहिए।
बाबा बालकनाथ
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर सीएम की रेस में दूसरा नाम हिंदुत्व के चेहरे बाबा बालकनाथ का नाम शामिल है। ये नाम इस बार के चुनाव में काफी सुर्खियों में रहा। बाबा बालकनाथ बीजेपी से सांसद भी हैं और वह तिजारा विधानसभा से चुनाव मैदान में भी थे। ओबीसी वर्ग से आने वाले महंत बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं। बता दें कि बाबा बालकनाथ की तुलना यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जा रही है। उन्हें राजस्थान का योगी बताया जा रहा है। चर्चा है कि इस बार यूपी की तरह ही बीजेपी राजस्थान के इस योगी को भी मुख्यमंत्री की कमान सौंप सकती है।
दीया कुमारी
राजस्थान की सीएम की रेस में तीसरा नाम दीया कुमारी का है। दीया कुमारी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। मौजूदा समय में वह राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद हैं। दीया कुमारी को जयपुर की विद्याधर नगर सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी नरपत सिंह राजवी का टिकट काटा गया था। दीया कुमारी को वसुंधरा राजे के विकल्प के रूप में माना जा रहा है।
गजेन्द्र शेखावत
इस लिस्ट में चौथा नाम गजेंद्र शेखावत का है। गजेंद्र शेखावत जैसलमेर के रहने वाले हैं। वह इस समय केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री भी हैं। वह जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। गजेंद्र सिंह शेखावत की राजस्थान में अच्छी पकड़ मानी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री पद के लिए प्रदेश के 6 फीसदी लोगों ने पसंद किया था।
सीपी जोशी
बीजेपी की ओर से प्रदेश में सीएम की रेस में पांचवां नाम सीपी जोशी का है। सीजी जोशी को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री का करीबी भी माना जाता है। जोशी इस समय राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। कहा जा रहा है कि जोशी भी सीएम की रेस में हैं। बता दें इसके अलावा सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, सांसद राज्यवर्धन राठौड़ जैसे बड़े नेता के नामों पर भी चर्चा की जा रही है। हालांकि, इन नामों लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर पार्टी किसे मौका देती है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Election 2023 Live: राजस्थान में छाया भगवा, वसुंधरा राजे की बड़ी जीत, गहलोत राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS