Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला दांव, वॉर रूम के चेयरमैन और को-चेयरमैन किए नियुक्त

Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला दांव, वॉर रूम के चेयरमैन और को-चेयरमैन किए नियुक्त
X
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आज राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय स्तर की वॉर रूम टीम का गठन किया है। जानें किसे मिली जिम्मेदारी...

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 2023 विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अलग-अलग तरीकों से अपनी योजनाओं को नया रूप देने की कोशिश में जुट गए हैं। इसी बीच, कांग्रेस ने केंद्रीय स्तर की वॉर रूम टीम का गठन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए सेंट्रल वॉर रूम के अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी। एआईसीसी (AICC) की ओर से महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी की है।

शशिकांत सेंथिल वॉर रूम के प्रमुख होंगे

कांग्रेस प्रमुख ने आईएएस से नेता बने शशिकांत सेंथिल को सेंट्रल वॉर रूम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। लोकेश शर्मा, जसवन्त गुर्जर और कैप्टन अरविंद कुमार को सह-अध्यक्ष नामित किया गया है। कर्नाटक कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी शशिकांत कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए वॉर रूम के प्रमुख भी थे। सेंथिल और उनकी टीम ने कांग्रेस के लिए अभियान और सोशल मीडिया रणनीतियों को तैयार करने के लिए दिन-रात काम किया। 40 प्रतिशत वाली कमीशन की सरकार को राज्यव्यापी चुनावी मुद्दा उन्होंने ही बनाया था।

गहलोत के ओएसडी को भी मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस ने लोकेश शर्मा को भी बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का काफी करीबी माना जाता है। गहलोत के ओएसडी (OSD) लोकेश शर्मा का नाम फोन टैपिंग मामले में सामने आया था। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। इस मामले पर कोर्ट सुनवाई कर रहा है। वहीं, दिल्ली की कोर्ट से उन्हें इस मामले में राहत मिली हुई है।

राजस्थान चुनाव

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार से सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। बीजेपी सिर्फ 73 सीटें हासिल कर पाई थी। 2018 के बाद से, सचिन पायलट और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) दोनों सत्ता के लिए कड़वे संघर्ष में उलझे हुए हैं। हालांकि, पार्टी की तरफ से कहा गया है कि इन दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है।

Tags

Next Story