राजस्थान: जोधपुर नेशनल हाईवे पर बस और टैंकर में भिड़ंत के बाद 11 लोग जिंदा जले, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

राजस्थान: जोधपुर नेशनल हाईवे पर बस और टैंकर में भिड़ंत के बाद 11 लोग जिंदा जले, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
X
राजस्थान के बाड़मेर जिले के जोधपुर नेशनल हाईवे पर बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बस और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें 11 लोग जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।

राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर जिले के जोधपुर नेशनल हाईवे पर बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बस और टैंकर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें 11 लोग जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना संस्कार स्कूल के पास की है। यहां आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और टैंकर में आग लग गई। इसमें 11 लोग जिंदा जल गए। यह घटना बुधवार सुबह 10.30 बजे की बताई जा रही है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सीएम ने किया ट्वीट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए है। यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।


पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।


Tags

Next Story