जयपुर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत, इलाके में हड़कंप

जयपुर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत, इलाके में हड़कंप
X
जयपुर के कलवाड़ा इलाके में सीवरेज प्लांट की लीकेज ठीक करने के लिए दो मजदूर नीचे उतरे। अचानक मलबा और मिट्टी दोनों मजदूरों पर गिर गई। हादसे में दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे में एक अन्य मजदूर भी घायल हुआ है।

जयपुर के कलवाड़ा इलाके में सीवरेज प्लांट के रखरखाव के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां तीन मजदूर सीवरेज प्लांट की लीकेज ठीक करने के लिए उतरे। अचानक मलबा और मिट्टी इन मजदूरों पर आ गिरी। एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाकी दोनों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इन दोनों मजदूरों को भी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मचा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जेडीए का है। इसमें वाल्व खराब हो गया था। इसे ठीक करने के लिए मजदूरों को मौके पर भेजा गया था। तीन मजदूर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के भीतर उतर गए, जबकि बाकी के कर्मचारी ऊपर इंतजार करने लगे। अचानक ऊपर से मलबा और मिट्टी इन मजदूरों पर जा गिरी। एक मजदूर किसी तरह इस मलबे के चपेट में आने से बच गया, जबकि बाकी के दोनों मजदूर करीब करीब 30 फुट नीचे जा गिरे।

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना तुरंत आला अधिकारियों को दी गई। जल्द ही रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी गईं। मशीन से पानी निकालकर दोनों मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। इसके बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त कालवाड़ निवासी विनोद और सन्नी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीसरे मजदूर का नाम रवि है, जो कि इस हादसे में घायल हुआ है। उसका इलाज चल रहा है। उधर, जेडीए के अधिकारियों ने हादसे की जांच कराने की बात कही है।

Tags

Next Story