भाजपा को बड़ा झटका, राजस्थान के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा का कोरोना से निधन, पार्टी में दौड़ी शौक की लहर

भीलवाड़ा। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब तक इस बीमारी से लाखों लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इस बीमारी ने आम लोगों की तो जिंदगियां लीन की ही हैं साथ ही अब तक कई नेताओं की भी इस बीमारी से मौत हो चुकी है। अभी हाल ही में राजस्थान भाजपा को एक तगड़ा झटका लगा है। प्रदेश के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा (Former BJP MLA Shivji Ram Meena) का आज कोरोना संक्रमण से निधन (Passed away) हो गया है। मीणा का भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा था। उन्होंने आज सुबह करीब 9 बजे अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। मीणा के निधन के समाचार से बीजेपी और जहाजपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
तीन बार विधायक और दो बार चुने गए थे प्रधान
सहज और सरल स्वभाव के धनी रहे शिवजी राम मीणा जहाजपुर से तीन बार विधायक और दो बार प्रधान चुने गए थे। वे बीजेपी से पहले कांग्रेस और जनता दल में भी रहे। मीणा जहाजपुर तहसील के अमरवासी गांव के रहने वाले थे। मीणा के अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने समेत बीजेपी के कई नेताओं ने मीणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
ऐसा रहा मीणा का राजनीतिक सफर
करीब 72 वर्षीय शिवजीराम मीणा ने शाहपुरा कालेज से स्नातक और फिर जीसीए अजमेर से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। उसके बाद मीणा ने खादी ग्रामोद्योग में नौकरी की। वे खादी बोर्ड में बोर्ड में उप निदेशक रहे। उसके बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. मीणा 1990 जहाजपुर से पहली जनता दल से विधायक चुने गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS