Rajasthan: जैसलमेर में स्कूल बस पलटी, 35 से ज्यादा बच्चे घायल, टीचर की मौत

Rajasthan Bus Accident: राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में ज्ञानपीठ स्कूल की बस पलट गई। ये हादसा जिले के भैसड़ा इलाके में हुआ है। इस हादसे में बस चालक, परिचालक, एक टीचर समेत 35 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, टीचर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि राजस्थान के जैसलमेर में ज्ञानपीठ स्कूल की एक बस आज सुबह भैसड़ा इलाके के पास पलट गई। इस हादसे में 35 से अधिक बच्चे घायल हो गए और एक टीचर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि घायल बच्चों को तीन अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोधपुर, जैसलमेर और पोकरण के अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें:- Rajasthan: बीकानेर में PM Modi का कांग्रेस पर हमला, बोले- Congress का मतलब है लूट की दुकान
वहीं, बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी। जिसके चलते ये हादसा हुआ है। बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। इसके अलावा बस में क्षमता से अधिक बच्चे सवार होने का दावा भी किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही बच्चों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। बच्चों के परिजन लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS