राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय के 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, सभी बैठकें रद्द

राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय के 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, सभी बैठकें रद्द
X
राजस्थान में कोरोना संक्रमण अब सीएम ऑफिस और आावास तक पहुंच गया है। जानकारी मिली है कि सीएमओ और आवास के 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण अब सीएम ऑफिस और आावास तक पहुंच गया है। जानकारी मिली है कि सीएमओ और आवास के 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद अशोक गहलोत ने अपनी सभी मीटिंग रद्द कर दी है।

राजस्थान में फैलता जा रहा है संक्रमण

राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। हालांकि राज्य में अब कोरोना टेस्ट की क्षमता 50 हजार से अधिक कर दी गई है। फिर भी कोरोना पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है। इस बीच सीएमओ और आवास के 10 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अशोक गहलोत ने सुरक्षा के लिए सभी बैठकें भी रद्द कर दीं।

राज्य में 76 हजार पार हुई संक्रमितों की संख्या

बता दें कि राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़कर 76 हजार को पार कर गए हैं। ताजे आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 76,015 पहुंच गई है। हालांकि 60,585 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। लेकिन अभी भी कोरोना के 14,425 मामले एक्टिव हैं। बता दें कि कोरोना की वजह से राज्य में अभी तक 1005 लोगों की मौत भी हो चुकी है।


Tags

Next Story