राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, 2023 से लोगों को सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, जानिए पूरी प्रक्रिया

राजस्थान के लोगों के लिए खुशी की खबर आई है। इससे लोगों की जेब को काफी राहत मिलने वाली है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जरूरतमंदों को सिर्फ 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। गहलोत की इस घोषणा के बाद समूचे राज्य में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। एक पक्ष है, जो इस फैसले को लोगों की जरूरत बता रहा है तो दूसरा पक्ष इसे चुनावी दांव बता रहा है। सरकार के इस फैसले से राजस्थान के 75 लाख लोगों को राहत मिलने वाली है।
किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
सीएम गहलोत ने यह घोषणा बीते सोमवार को की है। इसके तहत अप्रैल 2023 से राजस्थान के लोगों को सिर्फ 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने वाला है। दरअसल इस योजना का लाभ सिर्फ उन परिवारों को मिलेगा, जो बीपीएल श्रेणी में हैं या फिर केंद्र की उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर ले रहे हैं। योजना का लाभ राज्य के 75 लाख लोगों को मिलने वाला है, जिनमें से 69 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर ले रखा है।
वर्तमान में इन उपभोक्ताओं को 1050 रुपए का सिलेंडर 850 रुपए में मिलता है। लोगों को 200 रुपए सब्सिडी के तौर पर दिया जाता है। इसके साथ ही 6 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं। इन उपभोक्ताओं को सब्सिडी भी नहीं मिलती है। इसके कारण से उन्हें 1050 में ही सिलेंडर खरीदना पड़ता है। लेकिन, अब 2023 के अप्रैल माह से इन 75 लाख लोगों को महज 500 रुपए में ही सिलेंडर मिलने वाला है।
इस योजना से राजस्थान सरकार पर हर साल 3300 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा। सरकार के तरफ से हर व्यक्ति को इस कीमत पर हर साल के 12 सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। अगर कोई व्यक्ति 12 सिलेंडर के अलावा भी गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को 1050 रुपए ही देने होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS