राजस्थान कांग्रेस ने कृषि संबंधी विधेयकों को लागू नहीं करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को दिया ज्ञापन

जयपुर। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों और कृषि व्यापार से संबंधित लाये गये तीन विधेयकों का विरोध करते हुए उन्हें लागू नहीं करने की मांग को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन ई मेल के माध्यम से भेजा है। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े 20 किसान नेताओं ने अपने हस्ताक्षर कर केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों और कृषि व्यापार की कमर तोडऩे वाले इन विधेयकों को वापस लेने की पुरजोर माँग की है।
डोटासरा ने कहा, राजस्थान में लागू नहीं होने देंगे विधेयक
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस विधेयकों का विरोध कर रही है और किसानों के साथ खड़ी है और विधेयकों को राजस्थान में लागू नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि विधेयक से केवल बड़े उद्योगपतियों और कॉरपोरेट सेक्टर को फायदा होगा और इन विधेयकों से कालाबाजारी को बढावा मिलेगा और किसान कंपनियों के गुलाम बन जाएंगे। डोटासरा ने एक बयान में बताया कि केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों और मण्डी मजदूरों और खेत मजदूरों को समाप्त करने, संविदा खेती को बढ़ावा देकर किसानों की जमीन हड़पने तथा जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा देने वाले इन विधेयकों के विरोध में सोमवार को जयपुर सहित समस्त जिला मुख्यालयों पर जिले में स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालय के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस द्वारा जयपुर स्थित भारतीय खाद्य निगम के टोंक रोड़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रात: 11 बजे धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त धरना, प्रदर्शनों के दौरान राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों का पूर्णतया ध्यान रखा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS