Rajasthan Corona Update : कोरोना के 15 नए मरीज आए सामने, जानें राज्य में अब तक कितनी हुई कुल संक्रमितों की संख्या

Rajasthan Corona Update : कोरोना के 15 नए मरीज आए सामने, जानें राज्य में अब तक कितनी हुई कुल संक्रमितों की संख्या
X
राज्य में अब तक कुल 9,53,827 लोग संक्रमित हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8,954 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में 15 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Rajasthan Corona Virus) का ग्राफ गिरता ही जा रहा है। कोरोना का प्रकोप कम होता देख प्रदेशवासियों और राज्य सरकार की मुश्किलें कुछ कम जरूर हुई हैं। पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के15 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,53,827 हो गई। चिकित्सा विभाग (Rajasthan Health Department) की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से जयपुर (Jaipur), उदयपुर (Udaipur) एवं प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में तीन-तीन नए मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक कुल 9,53,827 लोग संक्रमित हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8,954 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में 15 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। राज्य में 237 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 53 हजार 827 हो गई। आज 15 मरीज और ठीक हो गए। अब तक नौ लाख 44 हजार 636 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों में किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया। राज्य में अब तक 8954 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 31 लाख 60 हजार 683 लोगों के नमूने लिए गए।

Tags

Next Story