Rajasthan Corona Update : कोरोना के मामले घटकर हुए 151, छह और मरीजों की मौत

Rajasthan Corona Update : कोरोना के मामले घटकर हुए 151, छह और मरीजों की मौत
X
पिछले 24 घंटों में राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो गई।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचाई हुई थी वह अब थमती नजर आ रही है। मगर हालात अभी पूरी तरह से नहीं सुधरे हैं। अब राज्य पर कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है जिसे लेकर प्रदेश सरकार कमर कस रही है। प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में शिशुओं के इलाज के लिए कड़े इंतिजाम करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो गई।

अलवर में मिले सबसे अधिक नए मामले

चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में अलवर के 53, जयपुर के 26, जोधपुर के 10, सीकर के 9 नये मामले शामिल हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8901 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 553 लोग संक्रमण से ठीक हुए तथा 2691 मरीज उपचाराधीन हैं। बता दें कि अब राज्य पर कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है जिसे लेकर प्रदेश सरकार कमर कस रही है।

Tags

Next Story