Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना का कहर बरकरार, रिकॉर्ड नए मामलों के साथ 154 और मौतें

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना का कहर बरकरार, रिकॉर्ड नए मामलों के साथ 154 और मौतें
X
पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के 17,296 नए मामले सामने आए जबकि प्रदेश में 154 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी 1,94,371 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन है।

Rajasthan Corona : राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर राज्य के लोगों पर बरकरार है। प्रदेश में इस घातक बीमारी को लेकर हालात बेहद चिंताजनक बनते जा रहे हैं। ऐसे में आम लोगों के दिलों में तो इस बीमारी को लेकर दहशत है ही साथ ही प्रदेश सरकार (Rajasthan Government) के सामने भी कई तरह की समस्याएं व चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। राज्य में कई नेता अब तक संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के 17,296 नए मामले सामने आए जबकि प्रदेश में 154 मरीजों (Corona Patients) की मौत हो गई। राज्य में अभी 1,94,371 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन है।

अब तक कुल 4,712 लोगों की जा चुकी है जान

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है। आंकड़ों में कहा गया है कि राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4,712 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 17,296 और संक्रमित मिले है। इसमें जयपुर (Jaipur) में 3585, जोधपुर (Jodhpur) में 2130, पाली (Pali) में 883, उदयपुर (Udaipur) में 852, चित्तोडगढ़ (Chittorgarh) में 841, चूरू (Churu) में 775, और अलवर (Alwar) में 750 नए रोगी शामिल है। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दोरान 11,949 और मरीज ठीक हुए है। बता दें कि राजस्थान में फिलहाल इस बीमारी को लेकर स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। बढ़ते संक्रमण के मामलों ने सभी के माथे पर चिंता पैदा कर दी है।

Tags

Next Story