Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना से 154 और लोगों की मौत, गहलोत बोले- प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करें

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस भयावह रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में इस घातक बीमारी से अब 4,866 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में यहां मंगलवार को कोराना वायरस संक्रमण के 16,974 नए मामले सामने आए जबकि इससे 154 और मरीजों की मौत हो गयी और राज्य में अभी 1,97,045 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन है। राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4,866 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी।
चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 16,974 और संक्रमित मिले है। इसमें जयपुर में 3110, जोधपुर में 1867, अलवर में 949, उदयपुर में 822, पाली में 814, बांरा में 784, चित्तोडगढ में 736, कोटा में 618 नये रोगी शामिल है। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दोरान 14,146 और मरीज ठीक हुए है।
संक्रमितों की चेन प्रोटोकोल की पालना से ही टूटेगी : गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को लोगों से कहा कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे तभी कोरोना संक्रमण की कड़ी टूटेगी और संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर विराम लगेगा। गहलोत ने ट्वीट किया कि संक्रमितों की चेन तोड़ना आमजन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने से ही सम्भव होगा जिससे अविलम्ब संख्या में ब्रेक लगेगा अन्यथा स्थिति और भयावह बन सकती है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना की पहली लहर आई थी, तब आक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर खाली पडे़ थे लेकिन यह दूसरी लहर बेहद खतरनाक है, जिसमें अधिकांश लोगों को ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS