Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना का कोहराम, 17,155 नए मामले, 155 और लोगों ने तोड़ा दम

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है। प्रदेश में हालात इस कदर खराब हो रहे हैं कि सरकार के सामने इस घातक बीमारी पर अंकुश लगाना एक चुनौती बन गया है। पिछले 24 घंटों में यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 17,155 नए मामले आए जबकि 155 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। राज्य में इस समय 1,76,485 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं। राजस्थान में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4239 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 17,155 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि जयपुर में 3616, जोधपुर में 2339, अलवर में 1011 व उदयपुर में 1221 नए मामले आए हैं। चिकित्सा विभाग के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में राज्य में 10,034 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
बीकानेर में संक्रमितों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
जिले में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को आई रिपार्टं में पिछले दिनों के सभी रेकार्ड तोड़ दिए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। हालांकि शुक्रवार को मरने वालों की संख्या कम हुई है। सुबह ग्यारह बजे तक बाजार खुलने के बावजूद संक्रमितों की संख्या का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर में शुक्रवार को 1078 नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि सात मरीजों की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर अब तक 84 मौत हो चुकी है। सुबह आई पहली रिपोर्ट में ही 776 मरीजों के संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस सूची में 590 युवा उम्र के तथा 192 लोग 45 वर्ष से ऊपर के आये हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS