Rajasthan Corona Update : कोरोना के 21 नए मामले मिले, 250 मरीजों का चल रहा उपचार

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति सुधरती जा रही है। प्रदेश में इस घातक बीमारी ने जो कहर बरपाया है उससे लोगों के दिलों में दहशत का माहौल था वह अब कम होता जा रहा है। हालांकि अभी यह बीमारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है अभी राज्य समेत पूरे देश भर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराया हुआ है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नये मामले सामने आए।
यहां मिले नए मरीज
चिकित्सा विभाग (Health Department) की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में उदयपुर में आठ, जयपुर में तीन व अजमेर-बीकानेर-नागौर में दो-दो नए मामले शामिल हैं।
अब तक इतने मरीजों की हो चुकी है मौत
आंकड़ों के अनुसार, इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8,954 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में रविवार को 19 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 250 मरीज उपचाराधीन हैं।
तीसरी लहर को लेकर क्या हैं इंतिजाम
बता दें कि अभी देश भर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। चिंताजनक बात यह है कि देश के कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि राजस्थान में अभी हालात बेहतर बने हुए हैं। वहीं तीसरी लहर की आशंका के चलते राज्य में चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS