Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 2298 नए मामले, 66 और मरीजों की मौत

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के आंकड़े कम तो हुए हैं मगर संक्रमितों के नए मामले मुसलसल सामने आ रहे हैं। वहीं राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का भी आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां रविवार को कोरोना वायरस के 2298 नए मामले सामने आए जबकि इस घातक संक्रमण से 66 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार शाम को जारी आंकडों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2298 नये मामले सामने आये। इस दौरान राज्य की राजधानी जयपुर में 601, अलवर में 203, जोधपुर में 164, गंगानगर में 148, उदयपुर में 107, सीकर में 105, हनुमानगढ में 102, बीकानेर में 85 और झुंझुनूं में 84 नये मरीजों का पता चला। विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में 9,636 लोग संक्रमण मुक्त हुए। अब राज्य में 49,224 मरीज उपचाराधीन हैं।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी है, लेकिन आंकड़ों की घटत-बढ़त बरकरार है। जोधपुर में 171 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले और 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं 615 को डिस्चार्ज दिया गया है। मई माह के 29 दिनों में 33032 जने संक्रमित, 49045 डिस्चार्ज और 713 ने दम तोड़ा है। वहीं इस साल अब तक 70685 जने संक्रमित, 62463 डिस्चार्ज और 1157 मौतें हुई हैं। एम्स जोधपुर में भर्ती जोधपुर निवासी शारदा देवी ( 55), निंबो का तालाब ओसियां निवासी नैन कंवर (56) व रूपनगर पावटा सी रोड बीजेएस कॉलोनी निवासी सरिता चौधरी (41) का निधन हो गया। एमडीएम अस्पताल में बालेसर निवासी मोगाराम (67) और एमजीएच में चौपासनी निवासी हरिसिंह (48) का भी निधन हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS