Rajasthan Corona Update : कोरोना के 28 नए मामले मिले, जानें राज्य में अब तक का मौत आंकड़ा

Rajasthan Corona Update : कोरोना के 28 नए मामले मिले, जानें राज्य में अब तक का मौत आंकड़ा
X
चिकित्सा विभाग द्वारा शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटों में राज्य में संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से जयपुर में 8, गंगानगर-उदयपुर में 6-6 और सीकर में 4 नये मामले शामिल हैं।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ कम होता जा रहा है। प्रदेश में हालात सामान्य होते के साथ ही लोगों की जिंदगियां फिर से पटरी पर आने लगी हैं। हालांकि अभी राजस्थान समेत देशभर में इस घातक बीमारी की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के शुक्रवार को 28 नये मामले सामने आए हैं। चिकित्सा विभाग (Health Department) द्वारा शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटों में राज्य में संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से जयपुर में 8, गंगानगर-उदयपुर में 6-6 और सीकर में 4 नये मामले शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8,953 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान राज्य में 33 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 254 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

उधर, सरकार देगी कोरोना प्रभावित जरूरतमंद लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता

राज्य सरकार (Rajasthan Government) की ओर से कोविड-19 प्रभावित जरुरतमंद लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई। राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा के बाद शुक्रवार को जोधपुर शहर के टाउन हॉल में लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता राशी का पांच हजार का चैक सौंपा गया। इस दौरान राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सचिव व राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा ने लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता राशी का पांच हजार का चैक सौंपा।

Tags

Next Story