Rajasthan Corona Update : 280 नए मामले मिले, नौ और मरीजों की मौत

Rajasthan Corona Update : 280 नए मामले मिले, नौ और मरीजों की मौत
X
पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 280 नये मामले सामने आये। वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो गई।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। प्रदेश में स्थिति पहले के मुकाबले काफी सुधरती जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को पाबंदियों में भी लगातार ढील दी जा रही है। लेकिन अभी भी हालात पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। राज्य सरकार ने भले ही लॉकडाउन हटा दिया हो लेकिन लोगों से अभी भी सतर्कता बरतने को कहा गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 280 नये मामले सामने आये। वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी आंकडों के अनुसार बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 280 नये मामले सामने आये हैं।

जयपुर में मिले सबसे अधिक मामले

नये मामलों में जयपुर के 58, अलवर के 49, हनुमानगढ़ के 30, जोधपुर के 15, गंगानगर के 14 संक्रमित शामिल हैं। वहीं राज्य के पांच जिलों बांरा, धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर ओर टोंक में बुधवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार गत 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कुल 8865 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 928 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इस समय राज्य में 4962 मरीज उपचाराधीन हैं।

Tags

Next Story