Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 40 नए मामले, 231 मरीज उपचाराधीन

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 40 नए मामले, 231 मरीज उपचाराधीन
X
पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये। राज्य में 20 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 231 मरीज उपचाराधीन हैं।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (rajasthan corona virus) संक्रमण को लेकर राहतभरी खबर है। प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति अभी नियंत्रण में है। यहां कोरोना की दूसरी लहर पर तो काबू पा लिया गया है मगर इस घातक बीमारी की तीसरी लहर (Corona virus third wave) ने चिंता बढ़ाई हुई है। देश भर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। हालांकि अभी राजस्थान में स्थिति काबू में है मगर सरकार लोगों से किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने और कोरोना प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करने के निरंतर निर्देश जारी कर रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Cases) के 40 नये मामले सामने आये।

चिकित्सा विभाग (health department) की ओर से बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये है। उनमें जयपुर (jaipur) के 13, उदयपुर-पाली (Udaipur-pali) के पांच-पांच, अलवर-नागौर (alwar-nagaur) के चार-चार नये मामले हैं। राज्य के 33 जिलों में से 23 बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त पाये गये। आंकड़ों के अनुसार इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8954 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 20 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 231 मरीज उपचाराधीन हैं।

देशभर में फिर से बढ़ रहे मामले

बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। इन संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही फिर से सरकार के सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा हो गया है।

Tags

Next Story