Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना से सुधरे हालात, 446 नए मामले, 27 और मौतें

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना से सुधरे हालात, 446 नए मामले, 27 और मौतें
X
पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के शुक्रवार को 446 नए मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से 27 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Rajasthan Corona Virus) से हालात अब सुधरने लगे हैं। प्रदेश में इस घातक बीमारी का प्रकोप कम होते के साथ ही आम जनता और प्रदेश सरकार ने थोड़ी राहत की सांस ली है। पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के शुक्रवार को 446 नए मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से 27 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग (Health Department) ने इसकी जानकारी दी। चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकडों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 446 नये मामले सामने आये हैं।

जयपुर में मिले सबसे अधिक मामले

नए मामलों में राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 115, अलवर में 51, जोधपुर में 30, हनुमानगढ में 29, उदयपुर में 28, झुंझुनूं में 26 नए मामले शामिल हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से 27 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8799 लोगो की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 1475 लोग संक्रमण से ठीक हुए। अब तक राज्य में 9,023 संक्रमित उपचाराधीन है।

कोरोना की दूसरी लहर में राजस्थान परिवहन निगम को हुआ 150 करोड़‍ का नुकसान

कोविड-19 की महामारी की दूसरी लहर (Corona Virus Second Wave) में अत्यधिक संक्रमण की वजह से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित राज्य में एक माह तक लॉकडाउन (Lockdown) रहा। इस कारण निगम सहित निजी बस सेवाओं (Bus Services) का संचालन पूर्णतय ठप रहा। बसों का संचालन ठप रहने से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को एक माह में 150 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान हुआ है। 10 जून से निगम व निजी बसों का संचालन शुरू होने से एक बार सभी को राहत मिली है लेकिन हर व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड की गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करनी होगी।

Tags

Next Story