Rajasthan Corona Update : राजस्थान में भयावह रूप लेता जा रहा कोरोना, दो और लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Corona Virus) भयावह रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में स्थिति फिर से चिंताजनक बनती जा रही है। ऐसे में राज्य सरकार (Rajasthan Government) के सामने कई तरह की नई चुनौतियां का पहाड़ फिर से खड़ा हो गया है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 476 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,25,424 हो गई। वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में दो और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2798 हो गई। राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3585 हो गई है।
संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,25,424 हुई
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 476 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,25,424 हो गई है जिसमें 3585 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 86, जोधपुर में 49, उदयपुर में 46, कोटा में 39,अजमेर में 36, भीलवाडा-डूंगरपुर में 32-32, राजसमंद में 23, बांसवाडा में 20, चित्तौड़गढ में 13, अलवर में 12, झालावाड-प्रतापगढ-सिरोही में 11-11 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 199 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 3,19,041 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राजसमंद में रविवार को दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2798 लोगों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS