Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 520 नए केस, 30 और मरीजों की मौत

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 520 नए केस, 30 और मरीजों की मौत
X
पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 520 नये मामले सामने आये। वहीं, इस घातक संक्रमण से 30 और लोगों की मौत हो गई।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति सुधरती जा रही है। प्रदेश में लगाई गई पाबंदियों का असर अब दिखने लगा है। वहीं इस घातक बीमारी के प्रकोप के कम होने की वजह से प्रदेश सरकार और आम लोगों की मुश्किलें कुछ कम जरूर हुई हैं। जहां एक तरफ जब कोरोना अपने पीक पर था तब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा तीस हजार को भी पार कर गया था जो अब घटकर 500 से 600 के बीच आ गया है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 520 नये मामले सामने आये। वहीं, इस घातक संक्रमण से 30 और लोगों की मौत हो गई।

जयपुर में मिले सबसे अधिक मामले

चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकडों के अनुसार बीते चौबीस घंटें में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 520 नए मामले सामने आये हैं जिनमें राजधानी जयपुर के सबसे अधिक 115, अलवर के 46, हनुमानगढ के 45, बीकानेर के 40, जोधपुर के 32, गंगानगर के 25, झुंझुनूं के 22, बाडमेर के 21, उदयपुर-सिरोही के 20-20 मरीज शामिल हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान कोविड-19 से 30 और लोगों की मौत हो गई।

8749 लोगों की हो चुकी है मौत

राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8749 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 2282 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। अब तक राज्य में 11,832 मरीज उपचाराधीन हैं।

Tags

Next Story