Rajasthan Corona Update : कोरोना के 62 नए मामले, 70 लोग संक्रमण से हुए ठीक, एक की मौत

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी हद तक सुधार देखने को मिल रहा है। प्रदेश में स्थिति कंट्रोल में है लेकिन इस घातक बीमारी की तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के शुक्रवार को 62 नए मामले आए। वहीं, राज्य में इस घातक संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। Health Department के शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए।
जयपुर में मिले सबसे अधिक 16 नए मामले
नए मामलों में जयपुर में 16, अलवर-दौसा में सात-सात और जोधपुर में पांच नए मामले सामने आए। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार राज्य में इस संक्रमण से आज उदयपुर में एक और संक्रमित रोगी की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक 8,943 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार राज्य के 33 जिलों में से 16 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। राज्य में पिछले 24 घंटे में 70 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 815 मरीज उपचाराधीन हैं।
सीएम गहलोत ने नए स्वास्थ्य मंत्री से की ये अपील
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (New Health Minister Mansukh Mandaviya) को पत्र लिखकर राज्य को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए। गहलोत ने कहा कि हमें औसत 1.75 लाख टीके प्रतिदिन की आपूर्ति की गई है जबकि राज्य में प्रतिदिन 15 लाख खुराक जाने की क्षमता हमने बना रखी है। मुख्यमंत्री के अनुसार, हम अपनी क्षमता के हिसाब से दिसंबर से पहले ही राज्य के सभी लोगों को टीका लगा सकते हैं, लेकिन जिस प्रकार से अभी केन्द्र से आपूर्ति हो रही है वह चिंता का विषय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS