Rajasthan Corona Update : राजस्थान में 669 नए संक्रमितों की पुष्टि, गहलोत बोले- लापरवाही न बरतें वरना होंगे गंभीर परिणाम

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां 669 और मरीजों की बुधवार को पुष्टि हुई तथा एक संक्रमित की मौत हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामले 3,27,175 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 2808 पहुंच गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन कोई लापरवाही ना बरतें, अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकते हैं। गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 18 राज्यों में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना स्ट्रेन (Strain) मिले हैं जो चिंताजनक हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, नए स्ट्रेन वाले वायरस तेजी से फैलते हैं। ऐसे में अधिक सावधानी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आमजन कोई लापरवाही ना बरतें अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों में नए स्ट्रेन वाले वायरस ना फैलें इसके लिए भी राज्यों को जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है। राजस्थान में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे की अवधि की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जरूरी की गई है। बिना जांच के आने वाले यात्रियों को 15 दिन तक पृथक-वास (Home Quarantine) में रखा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों संख्या बढ़कर 4672 हो गई है।
यहां मिले सबसे अधिक मामले
उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 106, जोधपुर के 90, कोटा के 88, अजमेर के 65, उदयपुर के 51, चित्तौड़गढ़ के 37, सिरोही के 33, राजसमंद के 31, भीलवाड़ा के 27, डूंगरपुर के 22, बांसवाड़ा के 15, झालावाड़ के 14, बीकानेर के 12, सीकर के 11, बूंदी-पाली के 10-10 मरीज शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 258 और मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद 3,19,695 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में बुधवार को जयपुर में एक संक्रमित की मौत हुई है, जिसके बाद मृतक संख्या 2808 पहुंच गई है। जयपुर में 522, जोधपुर में 308, अजमेर में 223, कोटा में 169, बीकानेर में 167 उदयपुर में 127, भरतपुर में 120,पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS