rajasthan corona update : सुबह मिले रिकॉर्ड 738 नए मामले, जयपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगाता तेजी देखने को मिल रही है। प्रदेश में हालत यह है कि लेागों की इस घातक बीमारी की वजह से नींदें उड़ी हुई हैं। कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या ने आम लोगों के साथ साथ नेताओं की भी परेशानी बढ़ाई हुई है। आज सुबह प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 738 नए मामले सामने आए हैं। हर दिन बढ़ती संख्या के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 86,965 हो गई है।
सुबह मिले 738 नए मरीजों में सबसे ज्यादा जयपुर से 148 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं जोधपुर से 111 और कोटा से 107 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर में 37, अलवर में 31, बांसवाड़ा में 31, बीकानेर में 30, झालावाड़ में 25, पाली में 22, बारां में 22, झुंझुनूं में 22, सवाईमाधोपुर में 19, राजसमंद में 17, प्रतापगढ़ में 14, चूरू में 13, सीकर में 13, बूंदी में 12, चित्तौड़गढ़ में 11, नागौर 10, बाड़मेर में 8, भरतपुर में 8, सिरोही में 6, गंगानगर में 6, भीलवाड़ा 6, टोंक में 5, उदयपुर में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
राज्य में रिकवरी की बात करें तो सुबह के आंकड़े डेढ़ सौ के आसपास रहते हैं, लेकिन आज सिर्फ 29 मरीज रिकवर हुए हैं। इन्हीं 29 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक 71249 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इनमें से 70189 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
उधर, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर डिजिटल संगोष्ठी
हैदराबाद स्थित ब्रिटिश उप उच्चायोग कार्यालय ने 'कोरोना वायरस को लेकर भारतीय धार्मिक समुदायों' की पहल पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी की। अजमेर दरगाह के मुख्य दीवान सैयद बिलाल चिश्ती ने इसमें कहा कि खादिम समुदाय ने लाखों शिष्यों को दक्षिण—पूर्वी एशिया के देश में फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिये दिशा निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी और फेस मास्क के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया है। चिश्ती ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र सहित अनेक नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ इस महामारी से लड़ने के बारे में चर्चा की। इस संगोष्ठी में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के लिये ब्रिटिश उप उच्चायुक्त एंड्रू फ्लेमिंग और राजस्थान व गुजरात के लिये ब्रिटिश उप उच्चायुक्त पीटर कूक मौजद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS