Rajasthan Corona Update : राज्य में कोरोना के 76 नए मामले, सात और मरीजों की मौत

Rajasthan Corona Update : राज्य में कोरोना के 76 नए मामले, सात और मरीजों की मौत
X
पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 76 नए मामले सामने आए, वहीं इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से सात और लोगों की मृत्यु हो गयी।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप कम तो हुआ है मगर इस घातकी बीमारी को लेकर खतरा अभी भी बना हुआ है। राज्य में इस बीमारी से हुई मौतों का सिलसिला जारी है। राज्य पर कोरोना की तीसरी लहर का भी खतरा बना हुआ है हालांकि प्रदेश सरकार तीसरी लहर से होने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए अपनी चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत कर रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 76 नए मामले सामने आए, वहीं इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से सात और लोगों की मृत्यु हो गयी। चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये हैं।

जयपुर में मिले सबसे अधिक मामले

नये मामलों में जयपुर में 27, अलवर में 14, उदयपुर में पांच, जोधपुर और टोंक में चार-चार नये मामले शामिल हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से सात और रोगियों की मृत्यु हो गयी। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8,930 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 159 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। इस समय राज्य में 1,312 संक्रमित उपचाराधीन हैं। बता दें कि राज्य पर कोरोना की तीसरी लहर का भी खतरा बना हुआ है हालांकि प्रदेश सरकार तीसरी लहर से होने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए अपनी चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत कर रही है।

Tags

Next Story