Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना का लगातार गिर रहा ग्राफ, करीब एक हजार मामले आए सामने

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में यहां संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Rajasthan Corona Virus) के 1,002 नए मामले सामने आये हैं, वहीं इस घातक संक्रमण से 65 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,002 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में राजधानी जयपुर में 233, अलवर में 111 व उदयपुर में सामने आए 107 नये मामले शामिल है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 6,114 लोग संक्रमण से उबरे हैं। अब राज्य में 37,477 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
आज से पाबंदियों में मिलेगी छूट
कोरोना संक्रमण घटने के बाद बुधवार से राजस्थान अनलॉक (Rajasthan Unlocked) होने जा रहा है। अनलॉक की प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से लागू की जाएगी. संशोधित गाइडलाइन प्रदेशभर में बुधवार सुबह 5 बजे से प्रभावी हो गई है। यह आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी। इसके तहत राजधानी जयपुर समेत अधिकांश जिलों में बाजार आदि सप्ताह में 4 दिन सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में राज्य सरकार ने बुधवार से छूट प्रभावी कर दी है। इसके तहत मॉल्स और एसी शॉपिंग कॉम्पलेक्स को छोड़कर सभी बाजार खुलेंगे। सभी सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे। फल सब्जी की दुकानें, मंडी और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुलेंगे। लेकिन इनका समय सुबह 6 से 11 बजे तक ही रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS