Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना पर कंट्रोल, लगातार घट रही संक्रमितों की संख्या, जानिए कितने मामले आए सामने

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना पर कंट्रोल, लगातार घट रही संक्रमितों की संख्या, जानिए कितने मामले आए सामने
X
पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 60 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,065 हो गई है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। यहां संक्रमितों की संख्या लगातार घटती जा रही है। प्रदेश में जिस हिसाब से मरीज ठीक हो रहे हैं और संक्रमितों की संख्या भी कम हो रही है उससे लगता है कि जल्द ही राजस्थान कोरोना मुक्त हो जाएगा। ऐसे में प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों ने राहत की सांस जरूर ली है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 60 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,065 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 60 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितो की अब तक कुल संख्या 3,19,065 हो गई जिसमें 1257 रोगी उपचाराधीन हैं।

यहां मिले नए संक्रमित

नये मामलों में मंगलवार को जयपुर में 21, जोधपुर में नौ, उदयपुर में चार, बांसवाडा-जैसलमेर-कोटा-नागौर में तीन-तीन नये संक्रमित शामिल हैं। वहीं राज्य के 33 जिलों में से 16 जिलों में संक्रमण शून्य पाया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य में 168 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,15,027 संक्रमित ठीक हो चुके है। राज्य में इस संक्रमण से राज्य में अब तक 2,781 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर में 517, जोधपुर में 305, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 122, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितो की अब तक कुल संख्या 3,19,065 हो गई है।

Tags

Next Story