Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना होता जा रहा बेकाबू, 715 नए मामले आए सामने

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना होता जा रहा बेकाबू, 715 नए मामले आए सामने
X
पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,890 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5149 हो गई है।

जयपुर। राजस्थान में घातक कोरोना वायरस (Corona Virus in Rajasthan) बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में संक्रमितों (Corona Patients) की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि कि राजस्थान में कोरोना वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) का कार्य बेहतर तरीके से चल रहा है फिर भी नए कोरोना के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,890 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5149 हो गई है।

संक्रमितों की कुल संख्या 3,27,890 हुई

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को 715 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,27,890 हो गई है, जिसमें 5149 रोगी उपचाराधीन हैं। नए मामलों में से जोधपुर में 127, कोटा में 80, जयपुर में 77, उदयपुर में 67, डूंगरपुर में 55, अजमेर में 54, सिरोही में 49, भीलवाडा-राजसमंद में 22-22, बारां में 18, अलवर-प्रतापगढ-चित्तौड़गढ़ में 14-14, नागौर में 13, सीकर में 12 नये मामल सामने आए।

संक्रमण से अब तक 2808 लोगों की हो चुकी है मौत

उन्होंने बताया कि राज्य में 238 और कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,19,933 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2808 लोगों की मौत हुई है। जयपुर में 522, जोधपुर में 308, अजमेर में 223, कोटा में 169, बीकानेर में 167, उदयपुर में 127, भरतपुर में 120, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

Tags

Next Story