Rajasthan Corona Update : कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, मात्र 75 नए मामले मिले

Rajasthan Corona Update : कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, मात्र 75 नए मामले मिले
X
पिछले 24 घंटों मं यहां संक्रमण के बृहस्पतिवार को 75 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से दो और लोगों की मौत दर्ज की गई है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Rajasthan Corona Virus) को लेकर राहतभरी खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटों में यहां मात्र 75 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में तबाही मचा चुकी इस घातक बीमारी का प्रकोप अब कम होता जा रहा है। वहीं इस बीमारी पर नियंत्रण के बाद प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली है। हालांकि इस बीमारी का प्रकोप ही अभी कम हुआ है अभी पूरी तरह इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। पिछले 24 घंटों मं यहां संक्रमण के बृहस्पतिवार को 75 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से दो और लोगों की मौत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 142 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। राज्य में फिलहाल 1402 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

कहां कितने मामले मिले

चिकित्सा विभाग की तरफ से बृहस्पतिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में जयपुर में 15, जोधपुर में 10, राजसमंद और सीकर में आठ-आठ नये मामले शामिल हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, इस दौरान इस घातक संक्रमण से दो और रोगियों की मौत हुई है। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8923 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 142 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। राज्य में फिलहाल 1402 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

Tags

Next Story