Rajasthan Corona Update : दो और मरीजों ने तोड़ा दम, मृतकों की कुल संख्या 2779 हुई

Rajasthan Corona Update : दो और मरीजों ने तोड़ा दम, मृतकों की कुल संख्या 2779 हुई
X
पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को दो और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2779 हो गई।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति सुधरी तो है मगर खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। प्रदेश में धीरे धीरे हालात सामान्य होते जा रहे हैं। राज्य सरकार ने अभी भी सबको कड़ाई से कोरोना गाइडलाइंस के पालन करने के आदेश जारी किए हुए हैं। सरकार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को दो और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2779 हो गई।

111 नए मामले आए सामने

प्रदेश में इसके साथ ही संक्रमण के 111 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,602 हो गई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को बीते 24 घंटों के दौरान इस घातक संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गयी और 111 नये मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि नये मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,18,602 हो गयी जिनमें से 1385 रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 174 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए और राज्य में अब तक कुल 3,14,438 संक्रमित संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस बीमारी पर काफी हद तक नियंत्रण लगने के बाद राजस्थान सरकार ने राहत की सांस ली है। वहीं पिछले काफी समय से परेशान आम लोगों के मन से भी इस बीमारी को लेकर जो भय बना हुआ था वो भी कम हुआ है।

Tags

Next Story