Rajasthan Corona Updates : कोरोना का अटैक, पहली बार रिकॉर्ड तोड़ सात हजार को पार कर गए मामले, 31 लोगों की हुई मौत

Rajasthan Corona Updates : कोरोना का अटैक, पहली बार रिकॉर्ड तोड़ सात हजार को पार कर गए मामले, 31 लोगों की हुई मौत
X
पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 7359 नए मामले शुक्रवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,95,309 हो गई। राज्य में इस घातक संक्रमण में 31 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3072 हो गई।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का अटैक स्थिति को और भी ज्यादा भयावह करता जा रहा है। प्रदेश में हालात इस कदर बेकाबू हो गए हैं कि लोगों के दिलों में डर का माहौल पैदा हो जा रहा है। यहां अब तक के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 7359 नए मामले शुक्रवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,95,309 हो गई। राज्य में इस घातक संक्रमण में 31 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3072 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 53,813 हो गई है।

संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख 95 हजार के पार

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के रिकार्ड 7359 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,95,309 हो गई है जिसमें 53,813 रोगी उपचाराधीन हैं। बीते चौबीस घंटे में राज्य में आए संक्रमितों में जयपुर में 1201, जोधपुर में 1144, उदयपुर में 792, कोटा में 664, धौलपुर में 355, अजमेर में 342, अलवर में 271, भीलवाडा में 254, डूंगरपुर में 257, भीलवाडा में 254 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 2791 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 3,38,424 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक संक्रमण से बीते चौबीस घंटे में हुई मौतों में से जोधपुर-उदयपुर में पांच-पांच, अजमेर में तीन,बाडमेर-जयपुर-करौली-सीकर में दो दो और चित्तौडगढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर,जालौर, झालावाड, झुंझुनूं,नागौर, राजसमंद और सवाईमाधोपुर में एक-एक मौतें भी शामिल हैं।

Tags

Next Story