शादी के कई साल बाद भी नहीं हुई औलाद, झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने कपड़े धोने के बैट से किए कई वार, पत्नी ने दम तोड़ा

शादी के कई साल बाद भी नहीं हुई औलाद, झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने कपड़े धोने के बैट से किए कई वार, पत्नी ने दम तोड़ा
X

कोटा (राजस्थान)। राजस्थान में कोटा के बारां जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी कि आस पास इलाकों में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई। इन दोनों के बीच मामूली बात पर शुरू हुए विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि पति ने अपनी पत्नी को ही मौत को घाट उतार दिया। सोमवार देर रात 49 वर्षीय एक महिला की उसके पति ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी को हिरासत में लिया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया।

कुछ वर्षों से दोनों के बीच नहीं थे अच्छे संबंध

मृत महिला की पहचान 49 वर्षीय मुलीबाई वैष्णव के रूप में हुई है। वहीं उसके पति का नाम मुरारीलाल वैष्णव है, जो कि बारां जिले के मंगरोले पुलिस थाना के हिंगोनिया गांव का रहनेवाला है। मंगरोले पुलिस थाना के प्रभारी हेमंत गौतम ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच पिछले कुछ वर्षों से कथित तौर पर अच्छे संबंध नहीं थे और वे नियमित झगड़ा करते थे। दंपति का कोई बच्चा भी नहीं है। प्रभारी ने बताया कि दंपति का सोमवार देर रात करीब एक बजकर 30 मिनट पर झगड़ा शुरू हो गया और पति ने पत्नी पर लकड़ी के बैट से हमला कर दिया। इस बैट का इस्तेमाल कपड़े धोने के लिए घर में किया जाता था। व्यक्ति ने कई बार महिला पर वार किया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। महिला को गंभीर हालत में बारां जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मुरारीलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है।

Tags

Next Story