Rajasthan Crime: 9वीं की छात्रा के पेट दर्द को गैस की समस्या मान रही थी मां, डॉक्टर ने बताई सच्चाई तो परिवार के पैरों तले खिसक गई जमीन

राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा जिले (Banswara district) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शनिवार को जिले के महात्मा गांधी अस्पताल ( Mahatma Gandhi Hospital) में भर्ती कराई गई 9वीं कक्षा की एक छात्रा ने एक बच्चे को जन्म (minor gave birth) दिया है।
बता दें बीती शाम नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत पर परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने एसिडिटी की शिकायत पर जांच की तो कुछ और ही सच्चाई सामने आई। डॉक्टरों ने पाया बच्ची 8 महीने के गर्भ से है। जिसके बाद उन्होंने नाबालिग के माता-पिता को गर्ववात के बारे में बताया तो ये जानकर मां-बाप के पैरों तले जमीन खिसक गई।
वही इस मामले की अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलीप रोकाडिया भी मौके पर पहुंचे। बाल कल्याण समिति ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है. जिसके बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। दिलीप रोकड़िया (Dilip Rokadia) ने बताया पीड़िता के माता-पिता से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि बेटी के गर्भवती होने की उन्हें जरा भी आशंका नहीं थी।
बेटी आलू ज्यादा खाती थी। इसलिए जब भी वह पेट दर्द बताती तो हमें लगता कि एसीडिटी हो रही होगी। क्योकि आलू खाने से एसिडिटी होती है। वही दिलीप रोकाडिया ने कहा कि हमने काउंसलर के जरिए पीड़ित बालिका और उसकी मां से बात की है। जिसमे पीड़िता ने उसके साथ हुई हरकत की जानकारी दी। पीड़िता के बयानों के आधार पर रेपिस्ट की पहचान प्रतापगढ़ निवासी विजयदास के तौर पर की जा रही है जो खिलौने की दुकान लगाता था और प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) का रहने वाला है।
कुछ चीजों का लालच देकर आरोपी ने नाबालिग के साथ अवैध रिश्ते बनाए थे। मामला सामने आने के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। नवजात को बाल कल्याण समिति की निगरानी में रखा गया है क्योंकि पीड़ित परिवार ने बच्चे को गोद लेने से इनकार कर दिया है। इस मामले को लेकर एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि रिपोर्ट दाखिल करने के साथ ही टीम का गठन कर दिया गया है। पीड़िता से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS