Rajasthan Crisis: विधायक दल की बैठक में अशोक गहलोत बोले - जो बीत गया उसे भूल जाएं, हमने बीजेपी के चाल को असफल कर दिया

Rajasthan Crisis: राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में सचिन पायलट और उनके गुट के विधायक भी शामिल हुए। बैठक के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि पिछला महीना एक बुरे सपने की तरह था। उसे भूल जाएं। हमने बीजेपी के प्लान को फेल कर दिया है।
विश्वास प्रस्ताव पर देना है ध्यान
अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है। हमें विश्वास मत लाकर बीजेपी के प्लान को फेल करना है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमने बीजेपी के प्लान को फेल किया है और आगे भी करेंगे।
अमित शाह कर रहे लोकतंत्र को कमजोर
अशोक गहलोत ने कहा कि अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं। लेकिन हमें सबको साथ लेकर चलना है। अब सचिन पायलट या किसी को भी कोई परेशानी होती है तो वो मुझसे आकर बात करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत होती है, तब भी वो मेरे पास आकर बताए। जो एक बार हो गया, वो दोबारा नहीं होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS