Rajasthan Breaking: विधानसभा में अशोक गहलोत सरकार ने प्राप्त किया विश्वास मत, सचिन पायलट बोले - विपक्ष के सारे प्रयास हुए फेल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त कर जीत हासिल कर ली है। इसके बाद यह तय हो गया है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ही रहेगी। बता दें कि विश्वास प्रस्ताव के जरिए ही यह तय होना था कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार रहेगी या नहीं।
Chief Minister Ashok Gehlot led #Rajasthan Government wins vote of confidence in the State Assembly. pic.twitter.com/csbM85SQnW
— ANI (@ANI) August 14, 2020
कल हुई थी विधानसभा दल की बैठक
राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई थी। इस बैठक में सचिन पायलट और उनके गुट के विधायक भी शामिल हुए थे। बैठक के दौरान अशोक गहलोत ने कहा था कि बीजेपी विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है। हमें विश्वास मत प्राप्त कर बीजेपी के प्लान को फेल करना है।
अशोक गहलोत ने किया था
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा था कि विधान सभा सत्र आज से शुरू होगा। मुझे विश्वास है कि आज राजस्थान के लोगों और हमारे कांग्रेस विधायकों की एकता की जीत होगी। उन्होंने कहा था कि आज सत्य की जीत होगी। सत्यमेव जयते।
As the Legislative Assembly session begins today, It would be the victory of the people of #Rajasthan and the unity of our Congress MLAs, it would be a victory of truth: Satyamev Jayate.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 14, 2020
सचिन पायलट ने विपक्ष पर साधा निशाना
सचिन पायलट ने कहा कि आज राजस्थान विधानसभा में विश्वास मत बहुत अच्छे बहुमत के साथ पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा विभिन्न प्रयासों के बावजूद परिणाम सरकार के पक्ष में रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस जीत से सभी तरह के संदेहों पर पूर्ण विराम लग गया है। साथ ही जो मुद्दे उठाए जा रहे थे, उनके लिए एक रोडमैप भी तैयार किया गया है।। मुझे पूरा विश्वास है कि रोडमैप समय पर घोषित किया जाएगा।
The vote of confidence which was brought by the govt has been passed with a very good majority today in the #Rajasthan Assembly. Despite various attempts by the opposition, the result is in favour of govt: Congress leader Sachin Pilot pic.twitter.com/IwIX6OVidw
— ANI (@ANI) August 14, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS