Rajasthan Crisis: BJP ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, कहा राजभवन में अशोक गहलोत के आतंकित व्यवहार पर हो कार्रवाई

Rajasthan Crisis: BJP ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, कहा राजभवन में अशोक गहलोत के आतंकित व्यवहार पर हो कार्रवाई
X
Rajasthan Crisis: राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने अशोक गहलोत के द्वारा राजभवन के घेराव को आतंकित बताया है। साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की भी मांग की है।

Rajasthan Crisis: राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने अशोक गहलोत के द्वारा राजभवन के घेराव को आतंकित बताया है। साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की भी मांग की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कानून के साथ कर रहे खिलवाड़

बीजेपी ने पत्र के माध्यम से कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस ने अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर दी है। उन्होंने दो दिनों में अपनी भाषा और गतिविधि से राज्य की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया है।

इन कार्रवाही की मांग

बीजेपी ने कहा कि विपक्ष के नाते बीजेपी पार्टी आपसे इन बिंदुओं पर कार्रवाही की मांग करती है -

1.24 जुलाई को अशोक गहलोत ने अपने दल के साथ राजभवन घेरने की धमकी दी गई। साथ ही राजभवन को सुरक्षा प्रदान करने की असमर्थता व्यक्त करने की भी बात कही गई। इस कृत्य से उन्होंने राजभवन को आतंकित करने का प्रयास किया है, जो धारा 124 का उल्लंघन है।

2. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने अपने विधायकों के साथ राजभवन में नारेबाजी की। साथ ही महामहीम राज्यपाल पर अनैतिक दबाव डालने की भी कोशिश की। यह भी राजभवन को आतंकित करने का ही प्रयास था।

3. उन्होंने राजभवन में बड़ी संख्या में विधायकों की भीड़ इकट्ठा कर दी। इससे उन्होंने कोरोना के गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया।

4. 25 जुलाई को उन्होंने राज्यभर के सभी जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन किए। यहां भी उन्होंने कोरोना के गाइडलाइन का उल्लंघन किया।

मुख्यमंत्री जनता को उकसा रहे

बीजेपी ने कहा कि जिस राज्य के मुख्यमंत्री ही जनता को राजभवन के घेराव के लिए उकसा रहे। कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करवा पाने में असमर्थ हो। उन्होंने कहा कि ऐसे में हम उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हैं।


Tags

Next Story