Rajasthan Crisis: BJP ने कहा - सचिन पायलट के खिलाफ अशोक गहलोत रच रहे बड़ी साजिश, इसलिए कर रहे विधानसभा सत्र बुलाने की मांग

Rajasthan Crisis: राजस्थान सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी के नेता गुलाब चंद कटारिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा सत्र की मांग सचिन पायलट गुट के विधायकों के खिलाफ बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि इसलिए वो इसे लेकर काफी परेशान हैं।
फ्लोर टेस्ट एक बहाना
बीजेपी नेता ने कहा कि अशोक गहलोत गुट के विधायक फ्लोर टेस्ट नहीं कराना चाह रहे। उनका सीधा मकसद है कि वो किसी भी तरह सचिन पायलट गुट के विधायकों की सदस्यता खत्म करें। इसलिए वो काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वो कभी हाईकोर्ट जा रहे हैं, कभी सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं, तो कभी विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी ने लोकतंत्र को नष्ट करके रख दिया है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान में गवर्नर का संविधान है कि 21 दिन की पूर्व सूचना पर ही सत्र आहूत करने की अनुमति मिलेगी। वहीं मध्यप्रदेश के गवर्नर का अलग संविधान है। मध्यप्रदेश में गवर्नर का संविधान है कि रात 1 बजे चिट्ठी लिखकर (6 घंटों में) सुबह 10 बजे सत्र बुलाने के निर्देश जारी किए गए। इतना ही नहीं, मध्यप्रदेश में सरकार गिराने के बाद ही लॉकडाउन की घोषणा भी की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS