Rajasthan Crisis: राज्यपाल ने दी मंजूरी, इस तारीख से शुरू होगा विधानसभा सत्र

Rajasthan Crisis: राजस्थान सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत सरकार के लिए राहत की खबर आई है। सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है। राज्यपाल ने कहा है कि 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू किया जाएगा।
चौथे प्रस्ताव को दी मंजूरी
बता दें कि अशोक गहलोत के प्रस्ताव को राज्यपाल ने तीन बार वापस भेज दिया था। इसके बाद चौथी बार उन्होंने प्रस्ताव भेजा। इसमें गहलोत सरकार ने कहा कि दूसरे प्रस्ताव की तारीख 25 जुलाई से अगर 21 दिन गिना जाए तो 14 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दी जा सकती है। इस बात पर राज्यपाल ने दो घंटे के अंदर इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी।
राज्यपाल ने किए थे ये सवाल
राज्यपाल कलराज मिश्र ने सरकार से कहा था कि विधानसभा सत्र बुलाने के लिए उन्हें 21 दिन पहले नोटिस देना होगा। राज्यपाल ने ये बात कोरोना का हवाला देते हुए सरकार के समक्ष रखी थी।
उन्होंने दूसरी शर्त में कहा था कि सरकार को बताना होगा कि कोरोना के इस दौर में संक्रमण से कैसे बचा जा सकेगा? उन्होंने कहा था कि अगर एक व्यक्ति संक्रमित होता है तो बाकी लोग इससे कैसे बच पाएंगे?
राज्यपाल ने अगली शर्त में कहा था कि विश्वास मत हासिल करने की स्थिति में सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेना जरूरी होगा। साथ ही यह भी क्लिय करना होगा कि सभी सदस्य अपनी इच्छा से विधानसभा में सम्मिलित होंगे।
Rajasthan: Governor Kalraj Mishra issues orders to convene assembly session from 14th August.
— ANI (@ANI) July 29, 2020
The Governor, in his order, has also directed that all measures should be taken during the conduct of Assembly Session, as per the guidelines issued to prevent spread of #COVID19. https://t.co/w5devAUNys
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS