Rajasthan: करौली में कर्फ्यू 7 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया, डीएम बोले- सामान्य नहीं हैं हालात

हिंसा प्रभावित राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) में कानून-व्यवस्था (law and order) की स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू को 7 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाओं लिए विशेष इंतज़ाम किये गये हैं। छात्रों को अपना प्रवेश पत्र दिखाने के बाद परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने की अनुमति दी गई है।
करौली के जिला कलेक्टर राजेंद्र शेखावत ने कहा है कि कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए मौजूदा हालात सामान्य नहीं हैं। ऐसी स्थिति में कर्फ्यू को 7 अप्रैल की मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया जाता है। हालांकि, लोगों को जरूरी खरीदारी करने के लिए कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते आगे और भी ढील दी जाएगी। इसके अलावा सरकारी कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारी भी अपने ऑफिस में काम कर पाएंगे। उन्हें केवल अपना आइडी कार्ड साथ रखना होगा और उन्हें कार्याल में एंट्री दी जाएगी।
इंटरनेट सेवाएं भी अभी सस्पेंड रहेंगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करौली में कर्फ्यू के साथ-साथ इंटरनेट सेवाएं भी अभी सस्पेंड रहेंगी। प्रशासन ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं में छूट देने से मना कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है और कर्फ्यू तोड़ने के लिए 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि दो अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के पहले दिन 'नव संवत्सर' के अवसर पर राजस्थान के करौली में एक धार्मिक जुलूस के हिस्से के रूप में निकाली गई मोटरसाइकिल रैली पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से पथराव किया गया था। जिसके बाद यहां पर हिंसा भड़ उठी। इस दौरान उपद्रवियों ने एक दोपहिया वाहन और एक दुकान को आग लगा दी थी। हिंसा को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करौली में कर्फ्यू लगा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS