राजस्थान के शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दिए निर्देश- राजकीय विद्यालयों की बदली जाएगी पोशाक, कम्प्यूटर शिक्षकों का होगा अलग कैडर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दिए निर्देश- राजकीय विद्यालयों की बदली जाएगी पोशाक, कम्प्यूटर शिक्षकों का होगा अलग कैडर
X
राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में पोशाक बदली जाएगी और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षकों का अलग कैडर बनाए जाने के लिए भी निर्देश दिए।

जयपुर। राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में पोशाक बदली जाएगी और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षकों का अलग कैडर बनाए जाने के लिए भी निर्देश दिए। डोटासरा मंगलवार को शिक्षा संकुल में 'रीट' परीक्षा के संबंध में आयोजित विशेष समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में डोटासरा ने राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की पोशाक में परिवर्तन करने के संबध में त्वरित कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस बारे में अभी ब्यौरा नहीं दिया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षकों का पृथक कैडर बनाने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस संबंध में लिए गए बजट निर्णय की अनुपालना में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि कम्प्यूटर शिक्षकों का पृथक कैडर बनाने से संबंधित नियम-प्रक्रिया जल्दी से पूरी की जाए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की समस्त प्रक्रियाएं पूरी कर परीक्षा तिथियां की जाएं। उन्होंने रीट में आरक्षण व्यवस्था के साथ ही राज्य में लागू 'ईडब्ल्यूएस' आरक्षण संबंधित प्रावधान रखे जाने, परीक्षा में एक ही पेपर रखने, एनसीटी के पाठ्यक्रम अनुसार परीक्षाएं करवाने, वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा में अवसर रखने आदि के सबंध में स्पष्ट अनुशंसा पंचायती राज विभाग व मुख्यमंत्री स्तर पर भेजने के निर्देश दिए। डोटासरा शिक्षा संकुल में 'रीट' परीक्षा के संबंध में आयोजित विशेष समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में डोटासरा ने राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की पोशाक में परिवर्तन करने के संबध में त्वरित कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Tags

Next Story