राजस्थान: बाड़मेर में तेज रफ्तार कार की ट्रक से हुई टक्कर, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिले में एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत (Eight People died of same family) हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस (Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
घटनास्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दो लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या आठ हो गई। मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
6 लोगों की मौके पर मौत हुई और दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
बाड़मेर के एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि बाड़मेर के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई। एक व्यक्ति का इलाज जारी है। घटना बीती रात की है। हादसा बीती रात उस वक्त हुआ जब वाहन जालौर में एक शादी से बाड़मेर जा रहे लोगों को लेकर जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार में 9 लोग थे सवार
पुलिस ने बताया कि शादी स्थल से महज आठ किमी आगे तेज रफ्तार बोलेरो ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में मरने वालों की पहचान क्रमश: पुनमा राम (45), प्रकाश बिश्नोई (28), मनीष बिश्नोई (12), प्रिंस बिश्नोई (5), भगीरथ राम (38), पुनमा राम (48), मांगिलाल बिश्नोई (38) और बुधराम बिश्नोई ( 40) के रूप में हुई है। कार में कुल 9 लोग सवार थे। एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS