Rajasthan Election 2023: प्रताप सिंह खाचरियावास ने भरा नामांकन, कहा- राज्य में राम राज्य स्थापित करना मेरा उद्देश्य

Rajasthan Election 2023: प्रताप सिंह खाचरियावास ने भरा नामांकन, कहा- राज्य में राम राज्य स्थापित करना मेरा उद्देश्य
X
राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रही।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन भरने का आज छठा दिन है। राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने से पहले खाचरियावास ने कहा कि उनका उद्देश्य राज्य में राम राज्य स्थापित करना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रही। मीडिया से बातचीत में खाचरियावास ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं राम का वशंज हूं और राज्य में राम राज्य की स्थापना मेरा उद्देश्य है।

हवामहल सीट से आरआर तिवाड़ी ने भरा नामांकन

हवामहल सीट पर महेश जोशी विधायक हैं। कांग्रेस ने अभी तक हवामहल सीट से अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने नामांकन पत्र भर दिया है। इससे संबंधित सवाल के जवाब में तिवाड़ी ने कहा कि मुझे पार्टी की ओर से 31 अक्टूबर को फोन आ गया था। मैंने नामांकन पत्र भर दिया है।

विधायक महेश दिल्ली में, समर्थक आवेदन पत्र लेकर पहुंचे

हवामहल सीट से विधायक महेश जोशी के बतौर प्रत्याशी नाम की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि महेश जोशी के कार्यकर्ता आवेदन पत्र लेकर पहुंचे और सिक्योरिटी राशि जमा करा दी। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि महेश जोशी चुनाव लड़ भी पाएंगे या नहीं। यही नहीं, महेज जोशी के अलावा शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ के नामों की घोषणा होने का भी इंतजार है।

Tags

Next Story