राजस्थान में बढ़ती महंगाई के खिलाफ किसानों का 'हल्ला बोल', अनोखे अंदाज में हॉर्न बजाकर जताया विरोध

जयपुर। देश भर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ हाहाकार मचा हुआ है। लगभग हर जरूरी सामान पर महंगाई की मार आम आदमी को झेलनी पड़ रही है। ऐसे समय में जब देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हुआ है अब बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं कई जगह तो आज महंगाई के खिलाफ लोग सड़कों पर भी उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सिलेंडर में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ किसानों ने सड़कों पर उतरकर हल्ला बोल दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) और भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer's Union) के बैनर तले हुए देशव्यापी प्रदर्शन (nationwide demonstration) का असर राजस्थान में भी देखने को मिला। प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों का केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक दो घंटे के लिए विरोध प्रदर्शित किया गया।
पहले कृषि कानून और महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान
गौरतलब है कि किसान फिलहाल केंद्रीय कृषि कानूनों (Agricultural Bills) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ पिछले कई महीनों से आंदोलन चलाए हुए हैं। सरकार से जारी गतिरोध के बीच अब किसानों ने आमजन से जुड़े इस मुद्दों को भी पुरज़ोर तरीके से उठाने का फैसला लिया है।
अनूठे अंदाज़ में हार्न बजाकर जताया विरोध
किसानों ने महंगाई के खिलाफ कुछ जगहों पर अनूठे अंदाज़ में भी विरोध जताया। किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री की अपील पर थाली बजाने की तर्ज पर वाहनों का करीब 8 मिनट तक हॉर्न बजाकर विरोध जताया। किसानों ने राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों में सड़क किनारे अपने वाहन खड़े कर विरोध जताया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS