राजस्थान सरकार ने अलवर केस की जांच सीबीआई को सौंपने का लिया निर्णय, सीएम अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान

राजस्थान सरकार ने अलवर केस की जांच सीबीआई को सौंपने का लिया निर्णय, सीएम अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान
X
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने दिव्यांग लड़की से गैंगरेप होने की बात कही थी, लेकिन बाद में इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया। पूरा मामला इस रिपोर्ट में पढ़िये...

राजस्थान सरकार Rajasthan Government ने अलवर प्रकरण (Alwar Case) की जांच को सीबीआई (CBI) के सुपुर्द करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जल्द केंद्र सरकार (Central Government) को अनुशंसा भेजी जाएगी। राज्य सरकार का यह फैसला बहुचर्चित दिव्यांग गैंगरेप केस (Gang Rape) में पुलिस की ओर से पुष्टि किए जाने का इनकार किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये से उच्च स्तरीय बैठक ली गई। इसमें फैसला हुआ कि अलवर प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जा सके। सीएम ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में भी जानकारी ली। इस बैठक में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

यह है मामला

अलवर में दिव्यांग लड़की से गैंगरेप किया गया। लड़की की बहन का कहना है कि पुलिस ने पहले कहा था कि उसके साथ गैंगरेप किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसकी पुष्टि से इनकार कर दिया। उसकी बहन की हालत बेहद खराब है। पुलिस के इस बयान की वजह से चौतरफा गुस्सा है।

उधर, अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि जयपुर में नाबालिग का पांच डॉक्टर्स की टीम ने मेडिकल किया। इस दौरान रेप की पुष्टि नहीं हुई है। लड़की की वजाइना और हाईना पूरी तरह से ठीक है। नाबालिग गांव निकलकर ऑटो से निकला था। सीसीटीवी जांचे गए। लास्ट लोकेशन व घटनास्थल के बीच की 10 मिनट की वीडियो रिकार्डिंग नहीं मिली है। इसी बीच नाबालिग कहां थी, इसकी जांच की जा रही है।

Tags

Next Story