राजस्थान सरकार ने किया बड़ा फेरबदल- देर रात पांच IAS अधिकारियों का किया तबादला

जयपुर। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने शुक्रवार रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पांच अधिकारियों का तबादला (Transfer) किया। वहीं, भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के एक अधिकारी को पदोन्नत कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर तैनात किया गया है। कार्मिक विभाग (Personnel Department) की ओर से जारी आदेशानुसार, इंदिरा गांधी नहर बोर्ड (Indira Gandhi Nahar Board) के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे पवन कुमार गोयल को अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एंव भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग के पद पर लगाया गया है। राजस्थान सरकार द्वारा अचानक देर रात किए गए इन तबादलों के फैसले के बाद राज्य में अधिकारियों के बीच मुस्तैदी और भी ज्यादा बढ़ गई है।
वहीं, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan State Road Transport Corporation) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह को राजस्व मंडल अजमेर का अध्यक्ष बनाया गया है। राजस्व मंडल के अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे डॉ आर वेंकटेश्वरन को हरीशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान का महानिदेशक और पदेन अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशिक्षण के पद पर तैनात किया गया है।
आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी (IAS Officers) अपर्णा अरोड़ा को प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारम्भिक शिक्षा) विभाग से प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जबकि संदीप वर्मा को राजेश्वर सिंह के स्थान पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS