राजस्थान सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश- मलेरिया व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सतर्क रहें

राजस्थान सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश- मलेरिया व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सतर्क रहें
X
राज्य सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए सतर्क रहें। राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए हैं।

जयपुर। राजस्थान में एक तरफ जहां कोरोना वायरस का प्रकोप अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं मलेरिया व मौसमी बीमारियां भी प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए सतर्क रहें।

राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना के साथ ही वर्षा से प्रभावित स्थानों पर जलजनित व मच्छरजनित बीमारियों (डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया) की रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।

शर्मा ने मच्छरों की रोकथाम के लिए 'एन्टीलार्वल' गतिविधिपयों पर अधिक ध्यान देने एवं मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए पानी के ठहराव वाले स्थानों पर एम.एल.ओ. डलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीने के पानी के टांकों में टेमीफोस डलवाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं।

उन्होंने सभी जिलों में हैचरीज का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करने एवं हैचरीज से गम्बूशिया मछलियां तालाब एवं टांकों में डलवाने के लिए भी कहा है। इसी तरह जिलों में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए क्लोरीन, ब्लीचिंग पाउडर, ओ.आर.एस. इत्यादि की स्वास्थ्य उपकेन्द्रों तक उपलब्धता, पेयजल स्रोतों के क्लोरीनेशन, पेयजल के नमूनों की जांच, 'रैपिड रेस्पोन्स टीम' के गठन एवं रक्त व अन्य नमूनों की जांच के लिए प्रयोगशालाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Tags

Next Story