CM अशोक गहलोत ने महिलाओं को दी सौगात, अब रोडवेज बसों में लगेगा सिर्फ आधा किराया... सियासत तेज

राजस्थान सरकार ने रोडवेज बस में यात्रा करने वाली महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। अब राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा करने के लिए महिलाओं को केवल आधा किराया देना होगा। यह नियम एक अप्रैल से लागू हो चुका है। राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों बजट में भी इस योजना की शुरुआत करने की घोषणा की थी। खास बात है कि सामान्य बसों की तरह रोडवेज की लग्जरी बसों में भी किराये में छूट दी गई है। हालांकि लग्जरी बसों में केवल 30 फीसद किराये में ही छूट मिलेगी।
जानें कहां तक मिलेगी यह सुविधा
यह राजस्थान के सीमा रेखा तक ही लागू किया गया है । आपको बता दे कि रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल ने कहा है कि यह राज्य की महिलाओं को बस यात्रा के दौरान कई असुविधा का सामना करना पड़ता है। महिलाओं को राहत देने के लिए सरकार ने बस किराये में छूट देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि रोडवेज की सभी सामान्य बसों में महिलाओं को केवल 50 प्रतिशत किराया देना होगा, जबकि लग्जरी बसों में 70 फीसद किराया देना होगा। इससे महिलाओं को आर्थिक लाभ होगा।
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
सरकार के इस फैसले के आते ही राजस्थान का सियासी माहौल गर्म हो गया। इस फैसले पर महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा का कहना है कि सरकार को महिलाओं के साथ ज्यादती कर रही है। अगर इतनी ही चिंता है, तो रोडवेज और लग्जरी दोनों के किराये में सामान छूट देनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS